Rudraprayag News

रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी का IIT दिल्ली में चयन, बिना किसी कोचिंग के मिली JEE में कामयाबी

Rudraprayag news: Anshul negi: कुछ करने की अगर ठान ली जाए तो लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं रहता है। पहाड़ के कई युवा छात्रों ने अपनी मंजिल ही ऐसी रखी है जहां पर कामयाबी का मतलब है देश में अपने पहाड़ के नाम को रोशन करना। एक बार फिर बेटे के परिश्रम ने अपने परिवार और पहाड़ का नाम रोशन किया है। हम बात कर रहे हैं रुद्रप्रयाग जिले के अंशुल नेगी की जिनका चयन आईआईटी दिल्ली में हुआ है। ये अंशुल की मेहनत और लगन ही है जिलके चलते उन्होंने बिना किसी कोचिंग के जेईई जैसे कठिन परीक्षा उत्तीर्ण की है। ( Anshul negi of rudraprayag got selected for IIT Delhi )

जेईई परीक्षा में पांच हजार रैंक

बता दें मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के क्यूडी खडपतियाखाल के रहने वाले अंशुल नेगी ने बिना कोचिंग लिए जेईई परीक्षा में पांच हजार रैंक लाकर दिल्ली आईआईटी में प्रवेश पाया है। और वे वहां से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री लेंगे। अंशुल नेगी ने इसी वर्ष अगस्त्य पब्लिक स्कूल जवाहरनगर- गंगानगर से इंटरमीडिएट की परीक्षा में 97% अंक पाकर पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया था और अब अंशुल नेगी ने जेईई एग्जाम में पांच हजार रैंक प्राप्त की है। ( Anshul negi of rudraprayag got 97 percentage in 12th board exams )

Join-WhatsApp-Group

वैज्ञानिक बनकर देश सेवा का सपना

अंशुल नेगी वर्तमान मे गंगानगर अगस्त्यमुनि में निवास करते हैं। और उनके पिता भरत सिंह नेगी सरकारी सेवा में लिपिक के पद पर कार्यरत है। वहीं उनकी माता शारदा देवी अगस्त्य पब्लिक स्कूल जवाहरनगर-गंगानगर मे शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। अंशुल की मां शारदा देवी ने बताया कि अंशुल बचपन से ही वैज्ञानिक बनकर देश सेवा का सपना देखता है। आईआईटी दिल्ली में प्रवेश पाकर उसने अपने सपने को साकार करने की ओर अपना पहला कदम बढ़ा दिया है। बेटे की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। अंशुल नेगी की अभूतपूर्व सफलता पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढे़र सारी बधाई और शुभकामनाएं।

To Top