
पिथौरागढ़: डीडीहाट क्षेत्र के ग्राम मल्लादूनी के होनहार युवक अनुज कफलिया ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
अनुज ने ऑल इंडिया मेरिट सूची में भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में 73वीं रैंक और भारतीय नौसेना में 18वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से डीडीहाट और समूचे कुमाऊं क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
अनूज के पिता विजेंद्र सिंह कफलिया भारतीय सेना से सेवानिवृत्त ऑनरेरी कैप्टन हैं, जबकि उनकी माता गृहिणी हैं। पिता-पुत्र की यह जोड़ी आज क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।
सफलता पर परिवार, मित्रों और क्षेत्रवासियों ने अनूज को बधाइयाँ देते हुए गर्व व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि अनूज की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे पिथौरागढ़ जिले के लिए सम्मान की बात है।
अनुज ने कहा, यह सफलता मेरे माता-पिता के आशीर्वाद, शिक्षकों के मार्गदर्शन और निरंतर परिश्रम का परिणाम है। मैं युवाओं से कहना चाहता हूँ कि वे अपने लक्ष्य को स्पष्ट रखें और मेहनत से कभी पीछे न हटें — सफलता अवश्य मिलेगी। क्षेत्र के बुद्धिजीवियों और जनप्रतिनिधियों ने अनुज को बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि डीडीहाट क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है, जो यह संदेश देती है कि कठिन परिश्रम और दृढ़ निश्चय से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।






