Nainital-Haldwani News

रामनगर के अनुज रावत की IPL के पहले मैच में ताबड़तोड पारी, धोनी की टीम भी चौंक गई


Uttarakhand: IPL: Anuj Rawat: भारत में क्रिकेट का त्योहार यानी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो गई है। 17 वें संस्करण का पहला मुकाबला आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित भी स्वर में छह विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने शुरुआत तो तेज की लेकिन चौथे ओवर के बाद मुकाबला पूरी तरीके से बदल गया आरसीबी ने 11.4 ओवर में केवल 78 रनों पर पांच विकेट खो दिए थे। इसके बाद जो हुआ उसने उत्तराखंड के लाखों क्रिकेट फैंस को खुश कर दिया।

नैनीताल जिले के अनुज रावत ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी हुई । युवा बल्लेबाज अनुज रावत ने 25 गेंद में ताबड़तोड़ 48 रनों की पारी के लिए जिसमें तीन छक्के और चार चौके शामिल रहे। उनका स्ट्राइक रेट 192 कर दूसरी ओर दिनेश कार्तिक ने 26 गेंद पर नाबाद 38 रन बनाए जिसमें तीन चौक के और दो छक्के शामिल रहे उनका स्ट्राइक रेट 146 से ज्यादा का रहा।

Join-WhatsApp-Group

अनुज के लिए नए सीजन की शुरुआत शानदार रही है क्योंकि साल 2023 का सीजन उनके लिए अच्छा नहीं रहता लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन पर भरोसा कायम रखा और रामनगर के लड़के ने पहले ही मुकाबले में विश्वास को जीत भी लिया।

आखिरी ओवर में अनुज रावत को स्ट्राइक ज्यादा नहीं मिली नहीं तो वह आईपीएल करियर का अपना दूसरा अर्धशतक जमा सकते थे। आरसीबी ने अनुज को नया किरदार दिया है, पहले वो सलामी बल्लेबाजी किया करते थे लेकिन अब ऐसा लगता है कि उन्हें मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी दी गई है। पहले मुकाबले में जिस तरीके से उन्होंने बल्लेबाजी की और टीम को संकट से उबरा वो लाजवाब था और अब उत्तराखंड के फैंस भी चाहेगें कि रावत अपनी इस लय को बरकरार रखें।

To Top