Vijay Hazare: Delhi vs Madhya Pradesh: Anuj Rawat: विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली ने मध्य प्रदेश के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। लो स्कोरिंग रहे इस मुकाबले में गेंदबाजों का बोलबाला रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 48.4 ओवर में 211 रन बनाए। दिल्ली के लिए अनुज रावत ने शानदार 78 रनों की पारी खेली। उन्होंने 103 गेंद का सामना किया, जिसमें आठ चौके और 5 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 75 से ज्यादा का रहा। खास बात ये रही कि अनुज रावत ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ एक छोर संभाले रखा और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचने में अहम योगदान दिया।
जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 132 रनों पर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की शुरुआत अच्छी रही थी और पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाजों ने 68 रन जोड़े। 100 रन से पहले मध्य प्रदेश के दो विकेट गिर गए थे और उसके बाद फिर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। मध्य प्रदेश की पूरी टीम 132 रनों पर ऑल आउट हो गई। दिल्ली के लिए नवदीप सैनी ने चार और रितिक शौकीन ने तीन विकेट अपने नाम किए तो वहीं प्रिंस यादव को दो विकेट मिले।
दिल्ली के लिए रामनगर के अनुज रावत का शानदार प्रदर्शन जारी है और विजय हजारे के दूसरे मुकाबले में उनके बल्ले से दूसरी बार अर्धशतक निकला है और पिछले चार घरेलू मुकाबलों की बात करें तो अनुज के बल्ले से 3 फिफ्टी निकली है और वो केवल एक बार आउट हुए हैं। पिछले कई वर्षों से दिल्ली टीम में शामिल अनुज रावत को 2025 सीजन आईपीएल सीजन के लिए गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया है।