Bcci: Emerging Asia Cup: T20:Anuj Rawat: Nainital: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इमर्जिंग एशिया कप 2024 के लिए भारतीय A टीम का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट की कप्तानी मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को सौंपी गई है। इस टीम में कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिनमें से कई खिलाड़ी पहली बार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से शुरू होगा और अंतिम मुकाबला 27 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारत के अलावा इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें भी भाग लेंगी। प्रतियोगिता का आयोजन ओमान में किया जाएगा।
भारत के इमर्जिंग एशिया कप 2024 के स्क्वाड:
- तिलक वर्मा (कप्तान)
- अभिषेक शर्मा
- प्रभसिमरन सिंह
- आयुष बडोनी
- निशांत सिंधु
- रमनदीप सिंह
- अनुज रावत
- नेहल वढेरा
- अंशुल कंबोज
- रितिक शौकीन
- वैभव अरोड़ा
- रसिख सलाम
- साई किशोर
- राहुल चाहर
- आकिब खान
नैनीताल के अनुज रावत का हुआ चयन
नैनीताल जिले के अनुज रावत का नाम टीम में शामिल है। अनुज रावत दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। दिल्ली टी-20 लीग में उनका शानदार प्रदर्शन रहा था। इसके अलासा अनुज रावत पिछले कई वर्षों से आरसीबी का हिस्सा हैं और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते टीम कई लिए कई अच्छी पारी खेल चुके हैं। उनकी टीम East Delhi Riders ने दिल्ली प्रीमियर लीग का खिताब भी अपने नाम किया था।