
Delhi Premier T20 League: Anuj Rawat: Captain: East Delhi Riders: दिल्ली टी-20 लीग में एक बार फिर कमाल की प्रतिभाएं देखने को मिल रही है। यहां अच्छा प्रदर्शन करने का मतलब है कि आईपीएल के लिए दावेदारी पेश करना। दिल्ली प्रीमियर लीग में कई ऐसे खिलाड़ी है, जो उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं। इस से एक नाम East Delhi Riders के कप्तान अनुज रावत का भी है जो कमाल के फॉर्म से गुजर रहे हैं। ( Anuj Rawat Cricketer India)
अनुज रावत ने शुरुआती 7 मुकाबलों की 7 पारियों में 291 रन बनाए हैं। उनके बल्ले 4 फिफ्टी भी निकली है। उनका औसत 58 से ज्यादा का है और स्टाइक रेट 179 का है। अनुज अब तक टूर्नामेंट में 19 छक्के और 20 चौके लगा चुके हैं। अनुज की कप्तानी में 8 में से 6 मुकाबले जीते हैं। ( Anuj rawat performance in DPL)
बता दें कि अनुज रावत लंबे वक्त से घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं। इसके अलावा उनके पास आईपीएल में खेलने का भी अच्छा अनुभव है। पिछले 5 वर्षों से वो आईपीएल का हिस्सा रहे हैं और कई अच्छी पारी भी खेली है। अनुज रावत मूल रूप से उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर के रहने वाले हैं। अनुज उत्तराखंड से हैं, इस वजह से यहां के क्रिकेट फैंस की नजर उन पर रहती है और अच्छा प्रदर्शन करने पर उन्हें काफी सपोर्ट भी मिलता है।






