Dehradun News

पहाड़ के अनुराग रमोला ने जीता पीएम मोदी का दिल,ट्वीट कर देश को बताया बेटे का हुनर


देहरादून: देहरादून के अनुराग रमोला का प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा चयन हुआ। जिससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ हैं। मंत्रालय की संयुक्त सचिव आस्था सक्सेना खटवानी ने राज्य की सचिव महिला एवं बाल विकास सौजन्या को पत्र लिखकर अनुराग का अवार्ड के लिए चयन होने की सूचना दी गई थी।

उत्तराखंड राज्य के वह पहले छात्र हैं, जिन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संवाद के जरिए चयनित 32 विद्यार्थियों से बात की और तरीफ की। अनुराग की तारीफ को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट भी किया। इसके अलावा सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अनुराग को सराहा।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:केवल 1,523 कोरोना केस बाकि,जल्द कोरोना फ्री स्टेट बन सकता है उत्तराखंड

यह भी पढ़े:पहाड़ के बाद मैदानी जिलों में तैनात पुलिस कर्मियों को भी मिलेगा साप्ताहिक अवकाश

अनुराग मूलरूप से टिहरी के प्रतापनगर के रहने वाले हैं। दून निवासी अनुराग रमोला (16) के पिता सीएस रमोला नगर निगम में कार्यरत हैं। इस अवॉर्ड के लिए केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी में 10वीं के छात्र अनुराग का चयन कला एवं संस्कृति की श्रेणी में किया गया है। कला के क्षेत्र में अनुराग ने छोटी उम्र में काफी प्रसिद्धि प्राप्त की है। पुरस्कार के तहत अनुराग को एक लाख रुपये,मेडल व सर्टिफिकेट दिया गया हैं। 

अनुराग ने गत वर्ष दिल्ली में हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया था जिसमे अनुराग ने पीएम मोदी को भी अपनी पेंटिंग दिखाई थी जिस पेंटिंग को देखकर प्रधानमंत्री मोदी ने अत्यधिक तारीफ की थी। बाल शक्ति पुरस्कार ऐसे बच्चों को दिया जाता है जिन बच्चों को नवाचार, शैक्षणिक, खेल, कला और संस्कृति, समाज सेवा और बहादुरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में पहचान मिली हो।   

यह भी पढ़े:देहरादून में विधवा रेस्ट्रो संचालक के साथ रोडवेज कर्मियों ने की छेड़छाड़

यह भी पढ़े:कोट गांव बिजली का बिल वसूलने गई ऊर्जा निगम की टीम, ग्रामीणों के साथ हो गई हाथापाई

To Top