Nainital-Haldwani News

पहाड़ की अपूर्वा शाह भारतीय सेना में बनीं जज एडवोकेट जनरल,देश में मिला था पहला स्थान


हल्द्वानी: भारतीय सेना में उत्तराखंड की बेटियां भी शामिल हो रही हैं। शनिवार को चेन्नई (OTA) में पासिंग आउट परेड में उत्तराखंड के कई बच्चे शामिल हुए जो भारतीय सेना में अधिकारी बन गए हैं। इस बार पासिंग आउट में परेड में बेटियों की संख्या ज्यादा रही।

नैनीताल निवासी अपूर्वा साह भी भारतीय सेना का हिस्सा बन गई है। उन्हें शनिवार को पासिंग आउट परेड के बाद कमीशन प्राप्त हुआ। अपूर्वा भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल (जेएजी) बन गई हैं। सबसे खास बात ये रही कि उनके माता-पिता ने ही उनके कंधों में सितारे लगाए।

Join-WhatsApp-Group

नैनीताल निवासी अपूर्वा साह के भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल बनने के बाद उन्हें नगर के सैंकड़ो लोगों ने बधाई प्रेषित की है। अपूर्वा के पिता अखिलेश साह नैनीताल न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता है। वहीं उनकी मां संगीता साह हाउस मेकर हैं।

अपूर्वा ने स्कूली शिक्षा नैनीताल के विख्यात सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल से प्राप्त की थी। इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह देहरादून चले गई और एल‌एलबी किया। मास्टर्स करने के लिए उन्होंने पुणे का रुख किया। आपको बता दें कि पिछले साल जज एडवोकेट जनरल की परीक्षा में अपूर्वा ने पहला स्थान हासिल किया था।

To Top