Haridwar News

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

Uttarakhand Open University
Ad

UOUAdmissions : OnlineEducation : DistanceLearning : UttarakhandNews : HigherEducation : January2026Admissions : StudentAlert : OpenUniversity : EducationUpdate : ApplyOnline : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने जनवरी 2026 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक छात्र-छात्राएं 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यम से होगा।

विश्वविद्यालय के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा. बृजेश बनकोटी ने कहा कि स्नातक, स्नातकोत्तर, प्रमाणपत्र और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय का आधिकारिक पोर्टल https://online.uou.ac.in उपलब्ध है। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया कि आवेदन करने से पहले प्रास्पेक्टस का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें…ताकि पाठ्यक्रम, पात्रता, शुल्क और अन्य दिशा-निर्देश स्पष्ट हों।

सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि सभी नए छात्रों के लिए सही ABCD-ID (Academic Bank of Credit ID) और DEB-ID (Distance Education Bureau ID) प्रदान करना अनिवार्य है। यदि किसी छात्र की ओर से गलत या अपूर्ण जानकारी दी जाती है….तो यूजीसी-डीईबी प्रवेश निरस्त कर सकता है।

डा. बनकोटी ने अभ्यर्थियों से समय पर आवेदन करने और सभी आवश्यक दस्तावेज सही तरीके से अपलोड करने की अपील की….ताकि प्रवेश प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा न आए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top