हल्द्वानी: जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में गुरुवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुनवाई आयोजित हुई। डीएम ने आम जनमानस की समस्याओं एवं शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया जिसमें विभिन्न लोगो ने पेयजल, सडक, विद्युत , पेंशन, अतिक्रमण,विद्युत, आवास, आर्थिक सहायता, धोखाधड़ी के मामले के साथ ही दर्जनों शिकायतें व समस्याएं दर्ज हुई।
डीएम ने जनसुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याओं एवं शिकायतों को निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतों को दूरभाष के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान एवं निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि भारी वर्षा का अलर्ट है सड़क मार्गों पर जितने भी रपटे बने है उन संवेदनशील मार्गों पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि वर्षाकाल को देखते हुये नदी,नाले गधेरे के पास ना जाएं। साथ ही नदी, नालों के समीप निवास करने वाले व्यक्तियों को दूर जाने को कहा है। अनावश्यक किसी भी दशा में अपने वाहनों को नदी नालों से पार करने का प्रयास न करें। उन मार्गों को जल्द ही आवागमन हेतु सुचारू कर दिया जायेगा इसलिए लिए प्रशासन 24 घंटे अलर्ट पर है।
ग्राम आमखेडा,नयागांव कटान चोरगलिया क्षेत्र के लोगों द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि चोरगलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे चिकित्सक काफी समय से उपलब्ध नहीं है। उनके द्वारा बताया गया कि चोरगलिया हल्द्वानी से 25 किमी दूर है बरसात का सीजन के दौरान सांप के काटने की सम्भावना बनी रहती है। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक की तैनाती का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को तत्काल चिकित्सक तैनाती के आदेश दिये।