देहरादून: सेना में भर्ती हेतु अपडेट का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। कुछ दिन पहले पेपर लीक होने के वजह से लिखित परीक्षा को कैंसल कर दिया गया था। इस परीक्षा आयोजन अब 28 मार्च को लैंसडौन में कराया जाएगा। लिखित परीक्षा भवानी दत्त जोशी ग्राउंड और बीआरओ ग्राउंड में होगी। इससे पहले परीक्षा 28 फरवरी को सुनिश्चित की गई थी लेकिन अंतिम क्षण में उसे तकनीकी कारणों से रद्द करने का फैसला लिया गया।
परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं ने इसका विरोध जताया था लेकिन उन्हें सेना के फैसले को मनाना पड़ा। युवाओं के भविष्य को देखते हुए सेना कार्यालय ने नई परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया। सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन के भर्ती निदेशक कर्नल विनीत बाजपाई ने बताया की रद्द की गई लिखित परीक्षा 28 मार्च को लैंसडौन के भवानी दत्त जोशी ग्राउंड और बीआरओ ग्राउंड में आयोजित की गई है। 22 मार्च से 24 मार्च तक एडमिट कार्ड आवेदकों को बांटे जाएंगे। परीक्षा में हिस्सा ले रहे युवाओं को 27 मार्च की रात्रि 12 बजे परीक्षा स्थल पर रिपोर्ट करने को कहा गया है।
बता दें कि सेना भर्ती कार्यालय की ओर से रविवार को आयोजित जीडी (जनरल ड्यूटी) के पदों की लिखित परीक्षा तकनीकी कारणों से स्थगित कर दी गई थी। ऐसे में परीक्षा देने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे करीब 3700 युवाओं को मायूस होकर लौटना पड़ा, जबकि अन्य पदों के लिए 384 ने लिखित परीक्षा दी। कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप में गत वर्ष 22 दिसंबर को सेना भर्ती का आयोजन किया गया था। सेना की ओर से भर्ती में चयनित युवाओं के लिए 28 फरवरी को लैंसडौन में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके लिए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से युवक 27 फरवरी को लैंसडौन पहुंचे थे।