Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी बिरला के आयुष ने रौशन किया नाम, SOF साइंस ओलंपियाड में मिला अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक

Ad

हल्द्वानी: आर्यमान विक्रम बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ़ लर्निंग के छात्र आयुष ओबेरॉय ने अपनी शानदार सफलता से स्कूल और शहर का नाम रोशन किया है। आयुष ने कक्षा 1 में पढ़ते हुए एसओएफ (SOF) नेशनल साइंस ओलंपियाड 2024–25 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में आयुष ने पूरे 40 में से 40 अंक हासिल किए। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने स्कूल रैंक 1, रीजनल रैंक 1, ज़ोनल रैंक 1 और इंटरनेशनल रैंक 1 हासिल कर इतिहास रच दिया।

उनकी मेहनत और प्रतिभा को सम्मानित करते हुए उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक, गोल्ड मेडल ऑफ़ डिस्टिंक्शन, उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रमाणपत्र और ₹8,333 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। आयुष की यह सफलता न सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है। इतनी कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान पाना वास्तव में प्रेरणादायक उपलब्धि है। यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा देती है। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक और अभिभावक आयुष की इस सफलता पर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दे रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top