Haldwani news: CBSE board result: Riddhima Chaudhary: कुछ करने की अगर ठान ली जाए तो लक्ष्य दूर नहीं रहता। हल्द्वानी की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रही हैं। यहां की बेटियों ने अपनी मंजिल ही ऐसी रखी है जहां पर कामयाबी का मतलब है देश में हल्द्वानी और उत्तराखंड के नाम को रोशन करना। एक बार फिर शहर की बेटी के परिश्रम ने अपने परिवार और उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिखाया है। आज हम जिस बेटी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उनकी मेहनत को सारा उत्तराखंड सलाम कर रहा है…हम बात कर रहे हैं रिद्धिमा चौधरी की। जिन्होंने सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परिक्षा में 500 में से 494 अंक प्राप्त कर नैनीताल जिले में पहला स्थान पाया है।
आर्यमान विक्रम बिडला स्कूल में इंटर कला वर्ग की छात्रा हैं
रिद्धिमा चौधरी आर्यमान विक्रम बिड़ला स्कूल में इंटर कला वर्ग की छात्रा हैं। उन्होंने बोर्ड परिक्षा में 500 में सेे 494 अंक प्राप्त कर नैनीताल जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। रिद्धिमा ने इतिहास, भूगोल और शारीरिक शिक्षा में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं अंग्रेजी और अर्थशास्त्र में 100 में से 97 अंक प्राप्त किए हैं। रिद्धिमा की इस उपलब्धि पर उनके स्कूल और परिवार में खुशी का माहौल है। रिद्धिमा की इस उपलब्धि पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।