Uttarakhand News

पौड़ी गढ़वाल के भाई-बहन पर होगा नाज़, गोल्ड जीतकर बढ़ाया पहाड़ का मान


Uttarakhand news: Aryan kandari: Akrity kandari: उत्तराखंड के युवा आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रहे हैं। आज हम जिनके बारे में आपको बताने जा रहे हैं उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से खेल के क्षेत्र में शामिल होकर न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन किया है। हम बात कर रहे हैं पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर क्षेत्र के रहने वाले आर्यन कंडारी और उनकी बहन आकृति कंडारी की। जिन्होंने उत्तराखंड स्टेटआर्म रेसलिंग प्रो पंजा लीग में अलग-अलग श्रेणी में दो गोल्ड मैडल अपने नाम किए हैं। ( Aryan and Akriti kandari )

नेशनल आर्म रेसलिंग में प्रतिभाग करेंगे

उत्तराखंड स्टेटआर्म रेसलिंग प्रो पंजा लीग 80 केजी कैटेगरी में आर्यन कंडारी और 65 केजी कैटेगरी में आर्यन की बहन आकृति कंडारी ने गोल्ड मेडल जीता है। 20 साल के आर्यन कंडारी और 16 साल की आकृति कंडारी अब 6 से 10 जून तक नागपुर में होने वाले नेशनल आर्म रेसलिंग में प्रतिभाग करेंगे। और दिल्ली में आयोजित होने वाली आर्म रैसलिंग प्रो पंजा लीग में वे दोनों रोहतक राउडी की टीम से खेलेंगे।   ( Aryan and Akriti won gold medal in state wrestling championship)

Join-WhatsApp-Group

परिवार में खुशी का माहौल

आर्यन और आकृति के पिता वासुदेव कंडारी एक व्यवसायी है और वर्तमान में उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष है। और वे बताते हैं कि उनके दोनों बच्चे इस खेल के माध्यम से श्रीनगर और उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। बच्चों की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। आर्यन और आकृति की इस उपलब्धि पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।

To Top