Sports News

रणजी के बाद T20, आर्यन जुयाल ने गोवा के खिलाफ खेली 93 रनों की नाबाद पारी

Ad

Aryan Juyal: Uttar Pradesh: T20 Match: Goa: Fifty: आईपीएल के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाले सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी की शुरुआत हो गई है। इसी क्रम में गोवा और उत्तर प्रदेश के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। उत्तर प्रदेश ने इस मुकाबले को 6 विकट से अपने नाम किया। विकेटकीपर बल्लेबाज आर्यन जुयाल ने अपने रणजी ट्रॉफी फॉर्म को जारी रखा और शानदार 93 रनों की नाबाद पारी खेली।

मुकाबला की समरी की बात करें तो गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेटक नुकसान पर 172 रन बनाए। गोवा के लिए अभिनव ने सर्वाधिक 72 रनों की पारी खेली। जबकि यूपी के लिए शिवम मावी ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके।

लक्ष्य पीछा करने उतरी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान करण शर्मा शून्य पर पवेलियन लौटे l हालांकि दूसरे छोर पर आर्यन जुयाल ने रनों की गति को बरकरार रखा। आर्यन ने प्रियंम गर्ग और समीर रिजवी के साथ अहम साझेदारी की।

आर्यन जुयाल पिछले 6 साल से उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेला रहे हैं और उसी अनुभव का इस्तेमाल उन्होंने इस मैच में भी किया। आर्यन जुयाल नॉट आउट रहे और उन्होंने 57 गेंदों के नाबाद 93 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 11 चौके और तीन चक्के शामिल रहे। आर्यन की शानदार पारी की बदौलत ने 10 गेंद पहले लक्ष्य हासिल कर लिया। इस शानदार के चलते आर्यन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top