Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के आर्यन जुयाल ने लगातार दूसरे मैच में ठोका पचासा, यूपी को मिली बड़ी जीत

Ad

Aryan Juyal: Uttar Pradesh team: T20: Fifty: Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी को आईपीएल का ट्रायल बोलना गलत नहीं होगा। इस घरेलू क्रिकेट के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर कई खिलाड़ियों को बड़े मंच का टिकट भी मिला है। इस बार में कई युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। एक नाम उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज आर्यन जुयाल भी है। पहले मैच में गोवा के खिलाफ नाबाद पारी खेलने के बाद आर्यन ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ एक और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस मुकाबले को यूपी ने अपने नाम किया।

मुकाबले की समरी की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। यूपी के लिए आर्यन जुयाल ने सर्वाधिक 40 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 4 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इसके अलावा प्रशांत वीर ने 37 और समीर रिजवी ने 30 रनों का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए जेके की टीम 84 रनों पर ऑल आउट हो गई। उत्तर प्रदेश के लिए प्रशांत और विपरज निगम ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।

वहीं बात हल्द्वानी निवासी आर्यन जुयाल की करें तो रणजी ट्रॉफी और वनडे में कई शानदार पारी खेलने के बाद टी-20 में अपने आक्रमक बल्लेबाजी ने उन्होंने सभी को प्रभावित किया है। टेस्ट में 50 से ज्यादा और वनडे में 47 का औसत रखने वाले यूपी के इस बल्लेबाज ने टी-20 में अपनी बल्लेबाजी से दिखाया कि वो गेयर चेंज करने में भी सक्षम हैं। वहीं आर्यन साल 2024-2025 सीजन में रणजी में उत्तर प्रदेश के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।

आर्यन जुयाल साल 2018 में अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे थे और उन्होंने 2019 में श्रीलंका दौरे पर गई अंडर-19 वनडे टीम की कमान भी संभाली थी।

तकनीक से मजबूत ये बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत कर रहा है, ये इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि देश के उन बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिनका फर्स्ट क्लास में औसत 50 से ज्यादा है। अब देखना होगा कि टी-20 क्रिकेट के बड़े मंच यानी आईपीएल में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिलता है। बता दें कि आर्यन जुयाल आईपीएल में मुंबई इंडियंस और लखनऊ का हिस्सा रह चुके हैं हालांकि उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top