
Aryan Juyal: UPT20 League: Gaur Gorakhpur Lions: उत्तर प्रदेश टी20 प्रीमियर लीग में युवा खिलाड़ियों का जलवा लगातार देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में हल्द्वानी के रहने वाले और उत्तर प्रदेश रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल ने शानदार पारी खेलकर सबका ध्यान आकर्षित किया। आर्यन इस सीजन गौर गोरखपुर लाइंस की ओर से खेल रहे हैं और उन्होंने शनिवार को कानपुर सुपरस्टार्स के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया।
गोरखपुर की ओर से ओपनिंग करते हुए आर्यन जुयाल ने 65 गेंदों में नाबाद 90 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनके साथ सिद्धार्थ यादव ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 56 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। दोनों की साझेदारी की बदौलत गोरखपुर लाइंस ने निर्धारित 20 ओवर में 193 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर सुपरस्टार्स की टीम ने कड़ा मुकाबला किया। एक समय ऐसा लग रहा था कि बल्लेबाज समीर रिजवी टीम को जीत दिला देंगे। समीर ने 189 के स्ट्राइक रेट से 93 रनों की आतिशी पारी खेली। लेकिन उनके आउट होते ही मैच गोरखपुर के पक्ष में चला गया। अंत में कानपुर की टीम 19.5 ओवर में 180 रन पर सिमट गई।
गोरखपुर के लिए गेंदबाजी में तीरथ सिंह ने कमाल करते हुए 4 विकेट झटके, वहीं वासु वत्स ने भी 2 विकेट हासिल किए। इस जीत के साथ गौर गोरखपुर लाइंस ने अपने पांच में से तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज की और प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।
आर्यन जुयाल के लिए ये पारी खास रही, क्योंकि पिछले कुछ मुकाबले उनके लिए अच्छे नहीं रहे थे। लेकिन इस प्रदर्शन से उन्होंने दिखा दिया कि वो अपनी फॉर्म में लौट चुके हैं, जो गोरखपुर टीम के लिए बड़ी राहत है।






