Aryaveer Sehwag: Double Hundred: Under-19: Delhi: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को ताबड़तोड़ अंदाज के लिए जाना जाता रहा है। सहवाग जब तक क्रिकेट खेले, वो देश के नंबर वन मैच जिताऊ खिलाड़ी थे। सहवाग ने 2012 में भारत के लिए आखिरी बार खेला था। सहवाग ने क्रिकेट छोड़ दिया लेकिन क्रिकेट से सहवाग का नाम हटने नहीं दिया। अब उनके बेटे आर्यवीर सहवाग ने भी अपनी बैटिंग से यह साबित किया है कि वह भी उन्हीं के पदचिन्हों पर चल रहे हैं। ( Virendra Sehwag son Aryaveer Sehwag)
आर्यवीर की धमाकेदार पारी
17 वर्षीय आर्यवीर ने हाल ही में कूच बिहार ट्रॉफी में अपनी धमाकेदार बैटिंग से क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी। 21 नवंबर को शिलांग के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड पर उन्होंने दिल्ली की ओर से खेलते हुए मेघालय के खिलाफ एक शानदार डबल सेंचुरी जड़ी। आर्यवीर ने 229 गेंदों में नाबाद 200 रन बनाकर सभी को हैरान कर दिया। इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 34 चौके भी लगाए। ( Aryaveer Sehwag double hundred)
दिल्ली की बढ़त
आर्यवीर की शानदार पारी की बदौलत दिल्ली की टीम ने मेघालय के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दिल्ली ने केवल 2 विकेट खोकर 468 रन बना दिए थे। मेघालय की टीम अब दिल्ली से 208 रन पीछे हो चुकी है। (Aryaveer Sehwag in coach bihar trophy)
आर्यवीर का पहला बड़ा टूर्नामेंट
पिछले महीने, आर्यवीर ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया था। उस दौरान मणिपुर के खिलाफ खेले गए मैच में वह शतक से केवल 1 रन दूर रह गए थे। आर्यवीर की लगातार बेहतरीन पारियां यह साबित करती हैं कि वह अपने पिता के फुट्सटेप्स पर चलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
सहवाग की बैटिंग स्टाइल का प्रभाव
आर्यवीर की बैटिंग स्टाइल में उनके पिता वीरेंद्र सहवाग की झलक साफ नजर आती है। वह भी बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं और उनका खेल बेजोड़ आक्रामकता का प्रतीक है। आने वाले समय में, यह युवा बल्लेबाज क्रिकेट की दुनिया में अपनी धाक जमाने के लिए पूरी तरह तैयार दिखाई देता है।