देहरादून : 8 मार्च 2018:
आखिरकार देवभूमि की इच्छा पूरी होने जा रही है । अभिनेत्री श्रीदेवी के अस्थि पुष्प हरिद्वार गंगा में प्रवाहित करने के लिए उनके पति बोनी कपूर, देवर अनिल कपूर, अमर सिंह और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा सहित करीब 6 लोग जेट एयरवेज की फ्लाइट से आज दोपहर को जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगे।
यह सभी लोग सीधे हरिद्वार जाएंगे जहां गंगा में श्रीदेवी के अस्थि पुष्प गंगा में प्रवाहित करेंगे। आज ही जेट एयरवेज की शाम की फ्लाइट से दिल्ली होते हुए मुंबई वापस लौट जाएंगे। जेट एयरवेज की शाम की फ्लाइट 5:50 की वजह 7:50 को यहां से रवाना होने की सूचना है। वहीं, हरिद्वार के वीआईपी घाट पर श्रीदेवी की अस्थियां विसर्जन करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस दौरान वहां की सुरक्षा भी चाक चौबंद रहेगी । कुछ ही देर में अमर सिंह बोनी कपूर और अनिल कपूर सहित परिवार के अन्य सदस्य वीआइपी घाट पहुंच सकते हैं। कपूर परिवार के पुरोहित शिवकुमार पालीवाल सहित पुरोहित समाज के अन्य लोग भी वह भी घाट पर मौजूद हैं।
दरअसल श्रीदेवी के पति बोनी कपूर और पूरा कपूर खानदान मूल रूप से पाकिस्तान के पेशावर शहर के निवासी हैं। पृथ्वीराज कपूर से लेकर कूपर परिवार की तमाम अस्थियां हरिद्वार आई हैं और उनके पुरोहित पंडित शिव कुमार पालीवाल ने कर्मकांड संपन्न कराए हैं । 54 वर्षीय श्रीदेवी का अंतिम संस्कार 28 फरवरी को मुंबई में किया गया था और 3 मार्च को उनकी अस्थियां रामेश्वरम में विसर्जित कर दी गई। आमतौर पर बड़े सितारों व बड़े नेताओं के मामलें में ऐसा होता आया है कि एक कि बजाए दो जगहों पर अस्थियां विसर्जित की जाती रही है। ऐसे में यह एक आम बात है ।
इससे पहले सन् 1993 में श्रीदेवी अपने फिल्मी करियर के लिए मां गंगा से प्रार्थना करने के लिए हरिद्वार आई थीं। उस दौरान उनके तीर्थ पुरोहित गोविंद शास्त्री ने श्रीदेवी की पूजा संपन्न करवाई थी। तब उन्होंने हरिद्वार की सुंदरता के साथ मनमोहक वातावरण को देखकर दोबारा हरिद्वार आने की इच्छा जताई थी मगर वह इच्छा इस रूप में पूरी होगी ऐसा किसी ने नहीं सोचा था ।