Udham Singh Nagar News

उत्तराखंड: सितारगंज के आशीष जोशी को PCS परीक्षा में मिला पहला स्थान, चौथी बार हुए सफल


Uttarakhand News: PCS Result: 2021: उत्तराखंड 2021 पीसीएस परीक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं। राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में उधम सिंह नगर जिले के आशीष जोशी को पहली रैंक मिली है। सितारगंज निवासी आशीष जोशी को चौथी बार पीसीएस परीक्षा में सफलता मिली है। पीसीएस 2021 में सफल होने से पहले वो यूपी-उत्तराखंड की लोअर पीसीएस और उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी परीक्षा में भी सफल हो चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक, आशीष की स्कूली शिक्षा सितारगंज से ही हुई है। आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने मुंबई जाने का फैसला किया और फैशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया। उन्होंने करीब 4 वर्ष फैशन के क्षेत्र में काम किया लेकिन अपने राज्य में काम करने की इच्छा के चलते उन्होंने जनसेवा के क्षेत्र में कार्य करने का फैसला किया। मौजूदा वक्त में आशीष जोशी चमोली जिले के जोशीमठ मे नायब तहसीलदार के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि आशीष जोशी के पिता केसी जोशी बिजली विभाग में जेई के पद से सेवानिवृत्त हैं जबकि उनकी मां पुष्पा जोशी गृहिणी हैं। आशीष की चार बहने हैं जिनमें से सबसे बड़ी बहन गृहिणी है जबकि एक बहन असिसटेंट प्रोफेसर, एक ग्राम विकास अधिकारी, एक सेना में मेजर हैं और आशीष की पत्नी डॉक्टर हैं।

आयोग ने पीसीएस-2021 की प्री परीक्षा तीन अप्रैल 2022 को कराई थी। इसके बाद मई में इसका परिणाम जारी किया गया था, जिसमें 1205 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। इसके बाद आयोग ने मुख्य लिखित परीक्षा 23 से 26 फरवरी 2023 को आयोजित की। इस साल 27 फरवरी और पांच अप्रैल को इसका परिणाम जारी किया गया था। चयनित अभ्यर्थियों के लिए 29 अप्रैल से चार जुलाई तक साक्षात्कार परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, चिकित्सकीय मापदंड की प्रक्रिया पूरी की। बुधवार को आयोग ने परिणाम जारी कर दिया। 

To Top