Tehri news: Ashish panwar: कुछ करने की अगर ठान ली जाए तो लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं रहता है। पहाड़ के कई युवा छात्रों ने अपनी मंजिल ही ऐसी रखी है जहां पर कामयाबी का मतलब है देश में अपने पहाड़ के नाम को रोशन करना। एक बार फिर बेटे के परिश्रम ने अपने परिवार और पहाड़ का नाम रोशन किया है। हम बात कर रहे हैं टिहरी जिले के अशीष पंवार की जिनका चयन जेई के पद पर हुआ है।( Ashish panwar became JE )
तृतीय स्थान प्राप्त किया
बता दें मूल रूप से टिहरी जिले के ग्राम सिलोली रजाखेत गांव के रहने वाले आशीष पंवार ने जूनियर इंजीनियरिंग परीक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जिसके चलते उनका चयन लोक निर्माण विभाग के कनिष्क अभियंता के पद पर हुआ है। अशीष पंवार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा देहरादून के पिथुवाला से उत्तीर्ण की है और वर्तमान में वह दिल्ली मेट्रो में कनिष्क अभियंता ( jE) के पद पर कार्यरत है। अशीष पंवार का परिवार वर्तमान मे देहरादून में रह रहा है। आशीष ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और अपने गुरुजनों को दिया है। आशीष की इस अभूतपूर्व सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। आशीष की इस उपलब्धि पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। ( Ashish panwar of tehri garhwal became JE )