Sports News

टीम से बाहर अश्विन का बड़ा बयान, ऐसा हुआ तो ले लूंगा संन्यास


नई दिल्ली:हिमांशु पांडे: मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े स्पिनर आर. अश्विन ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। अश्विन ने यह बयान भारत के ऑल टाइम महान गेंदबाज अनिल कुंबले के सम्मान में दिया है। आर.अश्विन ने कहा कि अगर मैं उनके टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेटों के पास 618 तक भी पहुँच जाऊँगा, तो मैं आगे नहीं खेलूँगा और उसी मैच में संन्यास ले लूँगा। भारतीय टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले के लिए सम्मान व्यक्त करते हुए अश्विन ने कहा कि वह मेरे लिए सम्माननीय व्यक्ति हैं। मैं अगर टेस्ट क्रिकेट में 618 विकेट लेने में सफल हो जाता हूँ, तो अच्छा लगेगा लेकिन मैं अनिल कुंबले के 619 विकेटों को पार नहीं करूँगा और उसी टेस्ट मैच में संन्यास ले लूँगा। उन्हें देखते हुए मैने अपने क्रिकेट की शुरूआत की है। उनके कोच रहते मैने उनसे क्रिकेट और गेंदबाजी की कई बारियां सीखी है। अश्विन का यह बयान अनिल कुंबले के प्रति उनका आदर और महानता को भी दर्शाता है। उन्होंने खुद को कुंबले का बहुत बड़ा फैन बताया। इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका के ऑफ़ स्पिनर रंगना हेराथ को लेकर भी कहा कि वे लगातार अनुशासन में गेंदबाजी करते हुए अच्छा कर रहे हैं और वे मेरे आदर्श हैं।

Image result for अश्विन ने संन्यास

अश्विन का यह बयान तब आया है जब वह भारतीय वनडे टीम से बाहर चल रहे है। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। फैंस अश्विन को आराम दिए जाने पर जो़र दे रहे है। टेस्ट में अश्विन टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर है। आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में बेहद उम्दा गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। अश्विन ने  52 टेस्ट मैचों में 292 विकेटों का हासिल किए है। 26 बार अश्विन ने एक पारी में 5 विकेट हासिल किए है। वहीं वह 10 बार एक मैच में 10 विकेट लेने में कामयाब हुए है।श्विन टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। अश्विन से आगे अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), जहीर खान (311) ही हैं।

Join-WhatsApp-Group
To Top