Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी की एक और छात्रा को मिली NEET-2024 परीक्षा में सफलता, आप भी दें बधाई


Haldwani news: Asin : NEET exam result: हल्द्वानी की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रही हैं। हल्द्वानी की बेटियां बेटों से हर क्षेत्र में एक कदम आगे हैं। बात करें शिक्षा क्षेत्र की तो शहर की बेटियों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से शिक्षा क्षेत्र में बड़ी-बड़ी उपलब्धि हासिल कर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन कर दिखाया है। आज हम जिस बेटी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उन्होंने भी अपनी कड़ी मेहनत से अपने परिवार और हल्द्वानी शहर का नाम रोशन किया है। हम बात कर रहे हैं हल्द्वानी की आसीन की।

ऑल इंडिया रैंक में 96.98% अंक हासिल किए

हल्द्वानी की आसीन ने नीट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक में 96.98% अंक हासिल किए हैं। आासीन के पिता मोहम्मद ने बताया कि आसिन ने फिजिक्स में 98.17% और केमिस्ट्री में 94.43% तथा बायोलॉजी में 95.19% अंक आए हैं। आसीने की इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। आसीन की इस उपलब्धि पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। ( Asin got 96.98 percentile in NEET exam )

4 जून को घोषित किए परिणाम

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NEET 2024 Result) ने 4 जून को नीट की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल 13.16 लाख बच्चों ने नीट परीक्षा पास की है। इस साल नीट यूजी में कुल 67 छात्रों ने AIR 1 हासिल किया है। सभी उम्मीदवारों ने नीट परीक्षा 2024 में 720 अंक और 99.9971285 पर्सेंटाइल हासिल किया है। एनटीए ने नीट यूजी रिजल्ट 2024 की सूचना एक्स पर दी है। इस साल करीब 24 लाख बच्चों ने नीट यूजी यानी मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दी है। नीट परीक्षा देने वाले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET के माध्यम से अपने नीट रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। नीट यूजी रिजल्ट की जांच के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। नीट यूजी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को 50 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है। एनटीए ने नीट रिजल्ट 2024 के साथ ही नीट यूजी कट-ऑफ भी जारी किया है। इस साल सभी श्रेणियों के लिए नीट 2024 कटऑफ बढ़ा दी गई है। ( NEET exam 2024 results declared )

To Top