Uttarakhand News

UKSSSC परीक्षा में गड़बड़ी मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर सस्पेंड

Ad

देहरादून: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में एक महिला प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सुमन, असिस्टेंट प्रोफेसर (इतिहास), राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, नई टिहरी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है।

आरोप है कि 21 सितम्बर को आयोजित हुई परीक्षा के दौरान हरिद्वार जिले के एक परीक्षा केंद्र से 12 प्रश्न बाहर भेजे गए। इस गड़बड़ी में प्रोफेसर सुमन का नाम सामने आया। बताया जा रहा है कि वह साल्वर के रूप में शामिल रहीं और उन्हें परीक्षा के प्रश्नपत्र का स्क्रीनशॉट मिला, लेकिन इसकी सूचना आयोग या प्रशासन को देने के बजाय उन्होंने इसे एक अन्य व्यक्ति के पास पहुंचाया ताकि मामला वायरल हो सके।

आयोग ने सुमन पर परीक्षा की शुचिता और गोपनीयता तोड़ने, अफवाहें फैलाने और गलत मंशा से साल्वर के रूप में शामिल होने का आरोप लगाया है। इस मामले में उनके खिलाफ थाना रायपुर में एफआईआर भी दर्ज की गई है।

सरकारी आदेश में कहा गया है कि सुमन का यह कृत्य शिक्षक के रूप में अनुचित है और इससे सरकार व विभाग की छवि धूमिल हुई है। फिलहाल उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी रहेगी और निलंबन उसी समय तक प्रभावी रहेगा।

निलंबन अवधि में उन्हें नियमों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता (सस्पेंशन अलाउंस) दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top