Haldwani: Board: Exam: Results : Astha Pant:सीबीएसई की 12वीं कक्षा के नतीजे आते ही छात्रों के चेहरों पर खुशियां खिल उठीं। इसी खुशी का एक शानदार उदाहरण बनीं आडर्न पब्लिक स्कूल की छात्रा आस्था पंत, जिन्होंने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में नया रिकॉर्ड कायम किया और टॉपर बनीं। आस्था की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से न सिर्फ स्कूल का नाम रोशन हुआ, बल्कि उनके माता-पिता, शिक्षक और सहपाठी भी गर्व से गदगद हैं।

स्कूल के अन्य छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। इशिता कन्याल ने 99.3%, मानस पलडिया ने 97%, सुजल पांडेय ने 95.6% और आकांक्षा पांडे ने 95.4% अंक प्राप्त कर स्कूल की उत्कृष्टता में चार चांद लगाए हैं।
आडर्न पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक और मुख्य ट्रस्टी भुवन चंद्र उपाध्याय ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष स्कूल के 15 से अधिक विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए हैं, जो स्कूल के शिक्षकों की मेहनत और उत्कृष्ट शिक्षण वातावरण का प्रमाण है। आस्था पंत के पिता सुनील कुमार पंत, जो कि ग्राम विकास अधिकारी संगठन के महामंत्री हैं, वर्तमान में हल्द्वानी में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। बेटी की इस ऐतिहासिक सफलता से उनका परिवार और पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है।
