Dehradun News

राशन कार्ड धारक ध्यान दें! इस उम्र के बच्चों की e-KYC अब जरूरी नहीं

ration card
Ad

Ration Card, : e-KYC : Uttarakhand : Dehradun, : Government Relief : उत्तराखंड में अब पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी कराने की जरूरत नहीं होगी। भारत सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार इन बच्चों को अगले एक साल तक ई-केवाईसी से छूट दी गई है। इस निर्णय से लगभग चार लाख राशन कार्ड धारकों को राहत मिलेगी।

हालांकि पांच से छह साल के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट कराना जरूरी रहेगा। देहरादून जिले में कुल 3.75 लाख राशन कार्ड जारी किए गए हैं। इनमें राष्ट्रीय खाद्य योजना के तहत 2.19 लाख, अंत्योदय योजना के तहत 15131 और राज्य खाद्य योजना के तहत 1.41 लाख राशन कार्ड हैं। कुल 14.73 लाख यूनिटों का सत्यापन भारत सरकार के निर्देश पर चल रहा है।

जिला पूर्ति अधिकारी के अनुसार इन यूनिटों में करीब 70 हजार ऐसे यूनिट हैं जिनमें पांच साल से कम उम्र के बच्चे शामिल हैं। अब तक इन बच्चों की केवाईसी कराने में राशन कार्ड धारकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।

देहरादून शहर में ई-केवाईसी प्रक्रिया तेजी से चल रही है। लोगों में जागरूकता बढ़ी है और अब तक नौ लाख से ज्यादा लोग अपनी ई-केवाईसी करा चुके हैं। शुरुआती दौर में थोड़ी परेशानी थी…लेकिन अब लोग अपने दस्तावेज सही समय पर अपडेट कर रहे हैं।

जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने कहा कि भारत सरकार के नए निर्देशों के बाद पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ई-केवाईसी कराना अब अनिवार्य नहीं रहेगा…जिससे राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत मिली है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top