Haldwani news: प्रतिदिन भारतीय रेल में लाखों लोग सफर करते हैं। रेल यात्री को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए रेलवे द्वारा आए दिन यात्रियों को सुविधाएं प्राप्त करवाई जाती है। इसी क्रम में इज्जतनगर मंडल ने यात्रियों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। इज्जतनगर मंडल के स्टेशनों पर टिकट बुकिंग विंडो पर लगने वाली लम्बी लाइनों से निजात दिलाने के लिए मंडल पर 30 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं। यह सुविधा मंडल के 23 स्टेशनों हल्द्वानी, काठगोदाम, रुद्रपुर सिटी, पीलीभीत, बरेली सिटी, लालकुऑ, कासगंज, फर्रुखाबाद, काशीपुर, बीसलपुर, पुरनपुर, खटीमा, रावतपुर, कन्नौज, गुरसहायगंज, बदायूं, किच्छा, मथुरा छावनी, हाथरस सिटी, कल्याणपुर, बहेड़ी, फतेगढ़ रेलवे स्टेशनों पर 1-1 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन उपलब्ध कराई गई है।
मोबाइल फोन से अनारक्षित टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं
इज्जतनगर मंडल द्वारा यूटीएस यानी अनारक्षित टिकट प्रणाली ऐप के प्रयोग हेतु 1 से 31 मई 2024 तक रावतपुर, रावतपुर, कल्यानपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, फतेहगढ़, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा छावनी, बदायूं, उझानी, बरेली सिटी, इज्जतनगर भोजीपुरा, बहेड़ी, किच्छा, पीलीभीत, टनकपुर, लालकुआँ, हल्द्वानी, रुद्रपुर सिटी, काठगोदाम, काशीपुर एवं रामनगर स्टेशनों पर विशेष जागरुकता अभियान चलाकर यात्रियों को यूटीएस ऐप के बारे में शिक्षित किया जा रहा है। इस ऐप के प्रयोग से कुछ ही पल में बिना किसी लंबी लाइन में लगे यात्री अपने मोबाइल फोन से अनारक्षित यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट बुक कर सकते हैं। इतना ही इस ऐप की जरिए यात्री मासिक सीजन टिकट भी बुक कर सकते हैं।
यूटीएस ऐप इंस्टॉल करना होगा
बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के सभी स्टेशनों पर यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही स्टेशनों पर क्यू आर कोड की सुविधा भी उपलब्ध है। स्टेशनों पर लगे क्यू आर कोड को स्कैन कर यात्री पेपरलेस यात्रा टिकट एवं प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को सबसे पहले यूटीएस ऐप इंस्टॉल करना होगा। और उसमें रजिस्टर करना होगा। यात्री टिकट का भुगतान आर-वालेट या डेबिट और क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग या यूपीआई से कर सकते हैं। आर-वालेट के प्रत्येक रिचार्ज पर 03 प्रतिशत का बोनस भी दिया जाता है। इससे यात्री पेपरलेस एवं पेपर टिकट दोनों बुक कर सकते है। पेपर टिकट निरस्त किया जा सकता है परन्तु पेपरलेस टिकट निरस्त करने की अनुमति नहीं है। पेपर टिकट बुक करने पर यात्री को एटीवीएम या स्टेशन काउंटर से प्रिंट टिकट लेना होता है। पेपर टिकट में बिना प्रिंट आउट टिकट के यात्रा करना दंडनीय होगा। इस ऐप से बुक किये गये पेपरलेस टिकट को मोबाइल फोन पर टी.टी.ई. को दिखाया जा सकता है।