Auto Tech

कश्मीर के युवक ने बनाया चाइनीज़ SHAREit से भी अच्छा फाइल ट्रांसफर ऐप


टिक टॉक, SHAREit समेत तमाम चाइनीज एप्स को भारत सरकार ने जून अंत में बैन कर दिया था। स्माटफोन इस्तेमाल करने वाले युवाओं के पास शेयर इट के अलावा बहुत कम विकल्प थे जो तेजी से फाइल ट्रांसफर कर सके। खबर है कि कश्मीर के बडगाम जिले में रहने वाले टीपू सुल्तान वानी ने SHAREit से भी तेज डेटा ट्रांसफर करने वाला ऐप तैयार किया है। इस ऐप का नाम ‘फाइल शेयर टूल’ है और यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। टीपू एमबीए के छात्र हैं और बडगाम जिले के चदौरा इलाके में रहते हैं। फाइल शेयर टूल के अलावा भी टीपू सुल्तान वानी ने कई ऐप डिवेलप किए हैं।

FILE SHARE TOOL

टीपू के बनाए फाइल शेयर टूल को प्ले स्टोर पर अब तक 10000 से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस ऐप की रेटिंग फिलहाल 4.6 है। टीपू ने कहा है कि शेयर इट की तरह इस ऐप पर कोई ऐड नहीं है। इस ऐप के जरिए फिल्में, डॉक्यूमेंट, गाने बिना किसी फाइल साइज लिमिट के ट्रांसफर किए जा सकते हैं। फाइल ट्रांसफर टूल का यूजर इंटरफेस भी बहुत सरल है और इसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

Join-WhatsApp-Group

ALSO READ: लंदन, न्यूयॉर्क, दुबई से पंतनगर पहुंचेंगे विमान, इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर नया अपडेट

लोकल फॉर वोकल का नारा

गौरतलब है कि भारत सरकार में डेटा सुरक्षा का हवाला देते हुए 59 चाइनीस एप्स को बैन कर दिया था। यह कंपनियां अभी भारत सरकार की गाइडलाइन से सहयोग करने की कोशिश कर रही हैं ताकि यह फिर से शुरू की जा सके। परंतु प्रधानमंत्री के लोकल फॉर वोकल नारे को देखते हुए टीपू सुल्तान वाणी का प्रयास सराहनीय है। टीपू ने अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल पर खुद को ट्रैवगर डॉट कॉम का सीईओ बताते हैं। यह एक ऐसी साइट है जोकि फ्लाइट होटल और टैक्सी के किराए की आपस में तुलना करती है। इसके अलावा टीपू ने फ्री वीपीएन भी बनाया है। कश्मीर में इंटरनेट बंद होने के चलते यह वीपीएन एप जरूरी कामों के लिए इंटरनेट चलाने में मदद भी करता है।

To Top