
Ayush Badoni: Uttarakhand: Delhi: Cricket: BCCI: Duleep Trophy: दिल्ली के युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन को सेमीफाइनल में जगह दिलाई। बीसीसीआई सीओई ग्राउंड 1 पर ईस्ट जोन के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में बडोनी ने नाबाद दोहरा शतक जड़ा। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह उनका दूसरा दोहरा शतक है। बता दें कि बडोनी मूल रूप से उत्तराखंड टिहरी जिले के सिलोड़ गांव के रहने वाले हैं।
नॉर्थ जोन ने दूसरी पारी में 146.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 658 रन बनाए। इस दौरान आयुष बडोनी ने 223 गेंदों में 3 छक्कों और 13 चौकों की मदद से नाबाद 204 रन बनाए। उनके साथ कन्हैया वाधवन 23 रन पर खेल रहे थे। टीम की कुल बढ़त 833 रन तक पहुंच गई थी, जिसके बाद अंपायरों ने मुकाबला ड्रॉ घोषित कर दिया।
बडोनी के अलावा कप्तान अंकित कुमार ने शानदार 198 रन (321 गेंद) और यश ढुल ने तेजतर्रार 133 रन (157 गेंद) बनाए। निशांत सिंधु ने भी 68 रन का योगदान दिया। इससे पहले पहली पारी में नॉर्थ जोन 405 रन पर आउट हुई थी। उस पारी में बडोनी ने 63, वाधवन ने 76, सिंधु ने 47 और आकिब नबी ने 44 रन बनाए थे। वहीं ईस्ट जोन की पहली पारी 230 रन पर सिमट गई थी। उनके लिए विराट सिंह ने सर्वाधिक 69 रन बनाए जबकि नॉर्थ जोन की ओर से आकिब नबी ने पांच विकेट झटके।
पहली पारी में बढ़त हासिल करने के कारण नॉर्थ जोन ने सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया। बडोनी को भारतीय क्रिकेट का उभरता सितारा माना जा रहा है। वह दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और कप्तानी का अनुभव भी रखते हैं। आईपीएल में वह लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) की ओर से खेलते हैं और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरते रहे हैं। 2022 से LSG का हिस्सा बने बडोनी ने अब तक 56 मैचों में 6 अर्धशतक लगाते हुए 963 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 138.56 का रहा है और वह गेंदबाजी से 4 विकेट भी चटका चुके हैं। इस प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित किया कि आयुष बडोनी भारतीय क्रिकेट के भविष्य के बड़े खिलाड़ी हैं।






