
लगातार पांच दिनों तक मानसून की मार झेलने के बाद आखिरकार चमोली जिले में मौसम ने राहत दी है। मौसम साफ होते ही प्रशासन ने बदरीनाथ धाम की यात्रा पर लगी रोक हटा दी। सुबह से ही धूप खिलने और हाईवे सुचारु रहने के बाद ज्योतिर्मठ, चमोली और पीपलकोटी सहित विभिन्न पड़ावों में रुके 500 से अधिक यात्रियों को प्रशासन की देखरेख में बदरीनाथ धाम रवाना किया गया। बारिश थमने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली और सुरक्षित यात्रा के लिए प्रशासन का आभार जताया।
हालांकि हेमकुंड साहिब यात्रा पर अभी भी आम यात्रियों को अनुमति नहीं दी गई है। ट्रस्ट और प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा को देखते हुए यात्रियों को रोकना आवश्यक है। फिलहाल केवल स्थानीय लोग ही हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के दर्शन कर पाए हैं। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के सीईओ सरदार सेवा सिंह ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए यात्रा की अनुमति फिलहाल स्थगित रहेगी।
प्रशासन लगातार मौसम की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। जैसे ही परिस्थितियां पूरी तरह अनुकूल होंगी, हेमकुंड साहिब यात्रा भी पुनः शुरू की जाएगी।






