Bageshwar News

बागेश्वर की घटना से हैरान उत्तराखंड:9 साल के बच्चे ने चिढाया तो गुस्से में आकर कर दी हत्या


बागेश्वर: बागेश्वर जिले के कपकोट इलाके में सूपी गांव में घर पर सो रहे एक नौ वर्षीय मासूम बालक की गांव के ही एक 20 वर्षीय युवक ने बल्ले से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस दर्दनाक हत्याकांड से जहां मृतक बालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में दहशत का माहौल है। हालांकि हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मासूम बच्चे की हत्या किस वजह से की गई। सूचना के बाद थानाध्यक्ष मदन लाल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। इधर हत्यारोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 302 में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड रोडवेजकर्मी वेतन अगस्त से मांग रहे हैं लेकिन मिला केवल जनवरी का

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:प्रदेश में सहायक अध्यापक बेसिक के 2600 पदों की भर्ती प्रक्रिया पर HC ने लगाई रोक

जानकारी के अनुसार मामला बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के तल्ला सूपी गांव का है। जहां मंगल राम के नौ वर्षीय पुत्र राकेश कुमार को गांव के ही 20 वर्षीय युवक कैलाश राम पुत्र ने बल्ले से पीट-पीटकर मार डाला। जानकारी के अनुसार मृतक राकेश कुमार गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार का छात्र था। यह छात्र घटना के समय अपने घर में सो रहा था। इसी समय कैलाश राम खिड़की से अंदर घुसकर राकेश के कमरे में पहुंचा और उसने उसी के बल्ले से राकेश के सिर पर हमला कर दिया।

राकेश की चीख पुकार सुनकर कमरे में ही सो रहे मृतक के दोनों भाई भरत और स्वजन उठ गए। जैसे ही उन्होंने लाइट खोलकर देखा तो राकेश बिस्तर पर बेहोश पड़ा था, जबकि दोनों भाइयों के जागने की आहट सुनकर हमलावर कैलाश दबे पांव खिड़की से भाग निकला। इसके बाद बच्चे को हॉस्पिटल ले जाया गया, डॉक्टरों ने हालत को देखते हुए उसे हल्द्वानी के लिए रेफर किया लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मासूम राकेश की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

मासूम के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। लोगों ने पुलिस को बताया कि कुछ वक्त पहले ही आरोपी के पिता का निधन हुआ है। उसके बाद से वह अलग सा बर्ताव करता है। इसे लेकर बच्चे ने उसे चिढाया था लेकिन उसे पसंद नहीं था। हो सकता है वह इस बात से गुस्सा हो और इसलिए बच्चे की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े:772 नए चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू,पहाड़ के खरीदी जा रही है 132 नई एंबुलेंस

यह भी पढ़े:रेल मंत्रालय का बड़ा बदलाव,सेकेंड क्लास में सिर्फ एक सीट मिलेगी मुफ्त

To Top