Uttarakhand News: हर वर्ष की तरह इस बार भी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में छात्राएं छात्राओं से आगे रही थी। पिछले कुछ वर्षों से बेटियों की कामयाबी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बेटियों को प्रेरित करने के लिए राज्य सरकार भी लगातार फैसले ले रही है।14 सितंबर हिंदी दिवस के दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं राज्य के भाषा मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा कई युवाओं को सम्मानित किया जाएगा।
इस लिस्ट में बागेश्वर जिले के राजकीय इंटर कॉलेज कर्मी की छात्रा बबीता का नाम भी शामिल है। बबिता ने 2022-23 की बोर्ड परीक्षा मे 12वीं कक्षा में हिंदी विषय में 100 में से 99 अंक प्राप्त किए थे। इस वजह से उन्हें सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। बबिता का नाम सूची में शामिल होने की सूचना के बाद से विद्यालय परिसर तथा परिवार में खुशी का माहौल है । सभी का मानना है कि बबिता की कामयाबी स्कूल के अन्य बच्चों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
बता दें कि हिंदी भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। देश के कई राज्यों में लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। आम बोलचाल के लिए भी हिंदी सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है। वहीं, बात करें दुनिया की, तो मंडेरिन, स्पेनिश और अंग्रेजी भाषा के बाद हिंदी दुनिया में चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। ऐसे में हिंदी के महत्व को लोगों तक पहुंचाने और इसे बढ़ावा देने के मकसद से हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है।