बागेश्वर: एक बार फिर पहाड़ों में सड़क हादसे ने हर किसी को दुखी होने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल कपकोट क्षेत्र के अंतर्गत एक कार असंतुलित होकर खाई में गिर गई। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। बता दें कि मृतक अपनी बहन को लेने पांखू जा रहा था।
दरअसल लाथी गांव के कपलकोट तोक के रहने वाले 25 वर्षीय भूपेंद्र कोरंगा पुत्र दीवान सिंह रविवार को अपनी कार संख्या यूके 04टीबी2521 में सवार होकर अपनी बहन को लेने के लिए जा रहे थे। वह अपनी बहन पूजा को लेने पिथौरागढ़ जिले के पांखु गांव जा रहे थे। इसी दौरान नामतीचेटाबगड़ के रुंगलबगड के पास उसकी कार असंतुलित हो गई।
कार के असंतुलित होते ही गाड़ी 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार खाई में गिरती देख स्थानीय लोग वहां पहुंच गए। जिसके बाद लोगों ने पुलिस और 108 को सूचित किया और युवक को खाई से बाहर निकालने में जुट गए। हालांकि युवक को जीवित नहीं बचाया जा सका। कपकोट के थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।