Uttarakhand News

उत्तराखंड के पर्वतीय जिले बागेश्वर में भी लागू हुई होम आइसोलेशन की व्यवस्था


उत्तराखंड के पर्वतीय जिले बागेश्वर में भी लागू हुई होम आइसोलेशन की व्यवस्था

बागेश्वर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जनपद में होम आइसोलेशन की व्यवस्था शुरू कर दी है। पूल हाउस बागेश्वर निवासी 40 वर्षीय महिला एवं उनके 07 वर्षीय पुत्र कोरोना पाजिटिव आने से उन्हें होम आइसोलेशन किया गया है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी बी.डी. जोशी को निर्देश दिये है कि कोरोना संक्रमण के पाजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन करने से पूर्व राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही संक्रमित मरीजों को होम आईसोलेशन किया जाए।

इसके लिए उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को यह भी निर्देश दिये है कि होम आइसोलेशन करने से पूर्व बीआरटी एवं सीआरटी टीमों के माध्यम से यह सुनिश्चित कराया जाय कि संबंधित व्यक्ति के घर में जारी दिशा निर्देशों के अनुसार समुचित व्यवस्था है कि नहीं इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये है कि होम आइसोलेशन उन्हीं को किया जाए, जो मानकों को पूर्ण करते हों ताकि कोरोना संक्रमण से परिवार का कोई अन्य सदस्य संक्रमित न होने पाय। इसके लिए सभी को विशेष सावधानी एवं सतर्कता बरतने की आवश्यता है, तभी हम कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में सफल हो पायेंगे।

Join-WhatsApp-Group

जिलाधिकारी ने आम जनमानस से भी अपेक्षा की है कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है, जिसके लिए सभी को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का ठीक ढंग से पालन करें, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन एवं मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने जैसे महत्वपूर्ण नियमों का पालन करने से ही कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है।

To Top