Bageshwar News

बागेश्वर मारपीट मामला, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया


Uttarakhand News: Bageshwar: कुछ दिनों पूर्व दो बालिकाओं के साथ गाली-गलौच, मारपीट एवं छेड़खानी की घटना सामने आई थी, जिसके संबंध में थाना कपकोट में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए कपकोट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों के भीतर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

Ad

अभियोग में शामिल दो अन्य अभियुक्तों की तलाश भी पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है, और उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस घटना का मारपीट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसने लोगों में आक्रोश फैलाया। पुलिस मामले की पूरी गंभीरता से जांच कर रही है।

Join-WhatsApp-Group
To Top