बागेश्वर: राज्य के युवाओं ने शिक्षा के क्षेत्र में नाम रौशन किया है। यूपीएससी समेत अन्य परीक्षाओं नतीजे सामने आए हैं, जिनमें युवाओं ने ना सिर्फ अपना बल्कि देवभूमि का नाम भी रौशन किया है। बागेश्वर के रहने वाले पवन सिंह बिष्ट ने LEET परीक्षा में 59 वीं रैंक हासिल की है। यह रैंक ऑल इंडिया लेवल पर है। कम संसाधनों के बीच उन्होंने ये कामयाबी हासिल की है जो इसे खास बनाती है। उन्होंने साबित कर दिया है कि कामयाबी के लिए संसाधन से ज्यादा बुद्धि, लग्न और दृण संकल्प की जरूरत होती है। पवन की कामयाबी से गांव के अन्य युवा भी प्रेरित होंगे। कपकोट के रहने वाले पवन एक मध्य वर्ग परिवार से आते हैं। उनके पिता पदम सिंह बिष्ट टैक्सी ड्राइवर हैं। पवन की सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है और पवन के घर पर बधाइयों का तांता लग रखा है।
पिता ने बचपन से बेटे पवन का परिश्रम देखा है और जब उसे कामयाबी मिली तो उन्होंने पूरे गांव के साथ खुशियां मनाई है। कपकोट तहसील के चिराबगड़ गांव के निवासी पदम सिंह बिष्ट कपकोट भराड़ी मोटर मार्ग पर टैक्सी संचालित करते हैं। उनके पुत्र पवन ने प्रारंभिक शिक्षा शिशु मंदिर भराड़ी से की जबकि उन्होंने विवेकानंद इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट किया है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए उन्होंने दिल्ली जाने का फैसला किया। पवन ने देहरादून में LEET की परीक्षा दी थी।
पवन हाईस्कूल और इंटर दोनों में टॉपर रहे थे। 2020 में उन्होंने द्वाराहाट से कंप्यूटर साइंस में पॉलिटेक्निक किया। पवन तीन भाई बहन हैं। उनकी सबसे बड़ी बहन के बाद उनका छोटा भाई राजेंद्र बिष्ट इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद सेना की तैयारी में लगे हुए हैं। उनकी माता पुष्पा बिष्ट ग्रहणी हैं। पवन को अपनी कामयाबी के लिए हल्द्वानी लाइव की ओर से बधाई… उनकी कामयाबी गांव के अन्य युवाओं को भी प्रेरित करेगी। युवा भी पवन दा की तरह परिस्थितियों का बहाना बनाने के बजाए उसे चुनौती मानकर सामना करेंगे और गांव नाम रौशन करेंगे।