
Uttarakhand: Bird Flu: Nainital: नैनीताल जनपद प्रशासन ने बर्ड फ्लू (H5N1 एवियन इन्फ्लुएंजा वायरस) के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के रामपुर जनपद के विकासखण्ड विलासपुर क्षेत्र के कुछ गांवों और उत्तराखण्ड के उधमसिंहनगर जिले के किच्छा क्षेत्र में बर्ड फ्लू के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि अगले एक सप्ताह तक उत्तरप्रदेश और उधमसिंहनगर से कुक्कुट पक्षियों, पक्षी मांस तथा अण्डों का परिवहन कर नैनीताल जनपद में लाना प्रतिबंधित रहेगा।
इसके अलावा जनपद के भीतर भी केवल उन्हीं क्षेत्रों से परिवहन की अनुमति दी जाएगी, जिन्हें असंक्रमित घोषित किया गया हो। इसके लिए पशुचिकित्साधिकारी की ओर से आवश्यक स्क्रीनिंग की जाएगी और जांच के बाद प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा।
अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। साथ ही, कुक्कुट पालन करने वाले किसानों को सतर्क रहने और पक्षियों में किसी भी प्रकार की असामान्य मौत की सूचना तुरंत विभाग को देने के निर्देश दिए गए हैं।






