Jobs

बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली बंपर भर्तियां, 15 अप्रैल तक करें आवेदन


Job News: Bank: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2025 है, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले आवेदन कर दें। 

Ad

कितने और किन पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 146 पदों को भरा जाएगा। इनमें- 

Join-WhatsApp-Group
  • डिप्टी डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर (DDBA): 1 पद
  • प्राइवेट बैंकर – रेडिएंस प्राइवेट: 3 पद
  • ग्रुप हेड: 4 पद
  • टेरिटरी हेड: 17 पद
  • सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर: 101 पद
  • वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट (निवेश और बीमा): 18 पद
  • प्रोडक्ट हेड – प्राइवेट बैंकिंग: 1 पद
  • पोर्टफोलियो रिसर्च एनालिस्ट: 1 पद

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में चयन शॉर्ट लिस्टिंग और उसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार (पीआई) और/या किसी अन्य चयन पद्धति के आधार पर होगा। साक्षात्कार/चयन प्रक्रिया में योग्यता अंक बैंक द्वारा तय किए जाएंगे। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

आवेदन शुल्क

सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹600/- + लागू कर + भुगतान गेटवे शुल्क है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए ₹100/- + लागू कर + भुगतान गेटवे शुल्क है। भुगतान स्क्रीन पर पूछी गई जानकारी प्रदान करके डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / यूपीआई आदि का उपयोग करके किया जा सकता है। 

उम्मीदवार को गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क / सूचना शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है, भले ही ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई हो या नहीं और भले ही उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया हो

To Top