Dehradun News

उत्तराखंड: अब जल्द ही रेलवे स्टेशनों पर बैटरी संचालित वाहन से प्लेटफार्म तक पहुंचेंगे यात्री


Uttarakhand news: Railway News: उत्तराखंड से प्रतिदिन लाखों लोग रेल यात्रा करते हैं। तो वहीं रेलवे भी अपने यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए लगातार बड़े-बड़े कदम उठाता आया है। और एक बार फिर उत्तराखंड के लोगों के लिए रेलवे एक बड़ी सौगात लेकर आ रहा है। रेलवे उत्तराखंड के दो रेलवे स्टेशन को बैटरी संचालित वाहन सेवा देने जा रहा है। जिससे दिव्यांगजन, बुजुर्ग, बीमार और गर्भवती महिलाओं को रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म पर बेहतर सुविधा मिल सकेगी। ( Battery operated vehicle For passengers in uttarakhand )

50 रुपये होगा किराया

बता दें कि देहरादून और हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही बैटरी संचालित वाहन सेवा का शुभारम्भ किया जायेगा। इस सेवा के शुरू होने से दिव्यांगजन, बुजुर्ग, बीमार और गर्भवती महिलाओं को स्टेशन और प्लेटफार्म पर आवागमन में बहुत सुविधा मिलेंगी। इस सेवा के जरिए यात्री एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने, तो वहीं प्लेटफार्म से स्टेशन के निकास द्वार और निकास द्वार से प्लेटफार्म तक जाने में इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। प्रति व्यक्ति ₹ 50/-किराया पर यह सुविधा दोनों स्टेशन के स्टेशन परिसर में प्राप्त की जा सकेगी। देहरादून रेलवे स्टेशन पर 03 बैटरी संचालित वाहन तथा हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर 04 बैटरी संचालित वाहन से यात्रियों को सेवा दी जाएगी। ( Charge for this vehicle is rs 50 )

Join-WhatsApp-Group

To Top