
BCCI: JOBS: VACANCY: TEAM INDIA: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लगातार भारतीय क्रिकेट को मजबूत बनाने के लिए कदम उठा रहा है। इसी दिशा में बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (COE) के लिए तीन नई भर्तियों की घोषणा की गई है। इनमें बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच और स्पोर्ट्स साइंस एक्सपर्ट की नियुक्ति शामिल है।
बैटिंग और बॉलिंग कोच, COE में चल रहे नेशनल कोच एजुकेशन प्रोग्राम के अंतर्गत काम करेंगे। ये कोच न केवल प्रशिक्षण कोर्स तैयार करेंगे, बल्कि प्रतिभागियों को मार्गदर्शन भी देंगे और उनके प्रदर्शन पर निगरानी रखेंगे। इन पदों के लिए पूर्व फर्स्ट क्लास या इंटरनेशनल खिलाड़ी होना जरूरी है, साथ ही BCCI के लेवल-2 या लेवल-3 कोचिंग सर्टिफिकेट और कम से कम पांच साल का कोचिंग अनुभव भी मांगा गया है।
इसके अलावा, BCCI ने स्पोर्ट्स साइंस और मेडिसिन डिपार्टमेंट के लिए भी एक विशेषज्ञ की आवश्यकता जताई है, जो खिलाड़ियों की फिटनेस, चोट प्रबंधन और रिकवरी प्रोग्राम पर काम करेगा। इस भूमिका के लिए स्पोर्ट्स साइंस में मास्टर्स या पीएचडी डिग्री अनिवार्य है।
BCCI की यह पहल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की गुणवत्ता और संरचना को और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।






