Uttarakhand News

उत्तराखंड क्रिकेट के आएंगे अच्छे दिन, बीसीसीआई 22 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करेगा


देहरादून: राज्य की क्रिकेट को बीसीसीआई ने नई सौगात दी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड उत्तराखंड क्रिकेट की तस्वीर बदलने के लिए अगले दो सालों में 22 करोड़ रुपए इंवेस्ट करेगा। इस धनराशि का प्रयोग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित में किया जाएगा। इसके अलावा पर्वतीय जिलों में भी मैदान व टर्फ विकेट बनाए जाएंगे। इस बारे में जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने दी। वर्मा कोलकाता में हुई बीसीसीआइ की 90वीं वार्षिक आम सभा का हिस्सा रहे थे और उत्तराखंड क्रिकेट को बढ़ाने के लिए बोर्ड ने आश्वासन दिया है।

महिम वर्मा ने कोलकाता में बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड क्रिकेट को बढ़ावा देने को लेकर सौरव गांगुली व जय शाह के साथ चर्चा हुई। बता दें कि जय शाह उत्तराखंड के प्रभारी भी हैं।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंड में वर्ल्‍ड क्लास क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने का प्लान बोर्ड ने बनाया है। बीसीसीआइ उत्तराखंड में इस वर्ष दस करोड़ व अगले वर्ष 12 करोड़ रुपये क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश करेगा। ऐसा होने से पहाड़ में भी अच्छी क्रिकेट शुरू हो पाएंगी और खिलाड़ियों को शहर का रूख करने पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। इसके अलावा बीसीसीआई की ओर से जल्द सीएयू को भुगतान होगा और बीसीसीआई ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।

उत्तराखंड क्रिकेट टीम साल 2018 से घरेलू क्रिकेट में शिरकत कर रही है। पहले साल बीसीसीआई द्वारा बनाए गए  क्रिकेट कंसेंस कमेटी ने उत्तराखंड क्रिकेट का संचालन किया था। इसके बाद साल 2019 में बीसीसीआई ने क्रिकेट एसोशिएशन ऑफ उत्तराखंड को पूर्ण मान्यता दे दी।

हालांकि पिछले तीन सालों से उत्तराखंड क्रिकेट का विवादों से नाता रहा है। कभी संघ के पदाधिकारियों के बीच अनबन की खबरे सामने आती हैं तो कभी चयन को लेकर भी सवाल खड़े होते है। उम्मीद है कि बीसीसीआई आने वाले वक्त में इन गतिविधियों पर नजर बनाए रखेगा ताकि राज्य क्रिकेट को स्वच्छ रखा जाए।

To Top