Uttarakhand News

आईपीएल के धमाके से पहले हल्द्वानी के MCG में देखेगा वनडे क्रिकेट का रोमांच

Ad

हल्द्वानी:आईपीएल शुरू होने में अभी एक हफ्ता बाकी है। उसे पहले हल्द्वानी चकुलवा स्थित एमसीजी में अंडर-14 हिमालयन क्रिकेट चैपिंयशिप का आगाज होने वाला है। हल्द्वानी के लोगों के आईपीएल से पहले शहर में फिफ्टी ओवर का रोमांच देखने को मिलेगा। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमे भाग लेगी। इस लिस्ट में एसआरएस क्रिकेट एकेडमी, हल्द्वानी क्रिकेटर एकेडमी, हिमायलन क्रिकेट एकेडमी ब्लू,हिमायलन क्रिकेट एकेडमी रेड,कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी और दिलीप स्पोर्ट्स की टीमें खेलेंगी।  प्रतियोगिता की शुरूआत 3 अप्रैल से होगी और फाइनल 8 अप्रैल को खेला जाएगा। खास बात ये है कि इस प्रतियोगिता के लीग मैच 30 ओवर तो वहीं फाइनल मैच 50 ओवर का खेला जाएगा।

आयोजक हल्द्वानी हिमालयन क्रिकेट एकेडमी के कोच दान सिंह कन्याल ने बताया कि प्रतियोगिता को दो ग्रुप में बांटा गया है। हर टीम को लीग के दो मैच खेलने के मौके मिलेंगे। ग्रुप टॉप करने वाली दो टीमों को क्वार्टर फाइनल से गुजरना होगा। उसके बाद सेमीफाइनल औेर फाइनल खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि अंडर-12 प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और उम्मीद है कि इस प्रतियोगिता में शहर को कई प्रतिभाओं से परिचय होगा।

एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड के डाइरेक्टर गिरीश मलकानी ने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। और शायद इसीलिए क्रिकेट को धर्म के रूप से इसलिए पूजा जाता है । ये हमारा दुर्भाग्य है कि राज्य को बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त नही है, फिर भी हम भविष्य के लिए तैयारी कर रहे हैं। इस तरह की प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों के मनोबल के लिए अावश्यक हैं। 

आयोजन कमेठी के सदस्य और क्रिकेट कोच दान सिंह भंडारी, महेंद्र बिष्ट, इंदर जैठा, हरीश बिष्ट, धिरेंद्र डालाकोटी और महेंद्र अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी खासा उत्साहित है। खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिहाज से इस तरह के टूर्नामेंट जरूरी है। हमारी कोशिश है कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से खेल के प्रति अभिभावक जागरूक हो। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों का शानदार खेल ही राज्य को बीसीसीआई से मान्यता दिलाने में मददगार साबित होगा।

https://www.youtube.com/watch?v=56kB-C0zRmQ

 

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top