
Rudrapur : UdhamsinghNagar : CyberCrime : PiratedApps : PicaShow : MobileSafety : BankFraud : DigitalSecurity : PoliceAlert : LegalWarning : रुद्रपुर से साइबर सुरक्षा का अलर्ट सामने आया है। पुलिस ने नागरिकों को चेताया है कि पिकाशो और इसी तरह के फ्री मूवी देखने वाले एप्स का इस्तेमाल आपके मोबाइल और बैंकिंग डेटा के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि ये एप्स पायरेटेड कंटेंट दिखाते हैं और कॉपीराइट कानून के तहत इसका उपयोग गंभीर अपराध है।
पुलिस की जांच में सामने आया कि जब कोई यूजर पिकाशो एप इंस्टॉल करता है…तो यह फोन में एसएमएस की अनुमति मांगता है। इसके बाद एप बैकग्राउंड में स्पाइवेयर या मैलवेयर डाल सकता है…जिससे बैंक से जुड़े ओटीपी और निजी डेटा चोरी हो सकते हैं। कई यूजर्स ने शिकायत की है कि एप इंस्टॉल करने के बाद उनके फोन में अश्लील विज्ञापन आने लगे और प्रीमियम एसएमएस सेवाओं से पैसे कटने लगे।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल विश्वसनीय प्लेटफार्म का ही इस्तेमाल करें, अनजान लिंक से एपीके डाउनलोड न करें, मोबाइल में एंटीवायरस सक्रिय रखें और साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
पुलिस मुख्यालय ने यह भी स्पष्ट किया कि पिकाशो जैसे अवैध एप न केवल कानून का उल्लंघन करते हैं…बल्कि साइबर ठगों का बड़ा हथियार हैं। इसलिए नागरिकों को इस तरह के एप्स से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।






