Uttarakhand News

उत्तराखंड से साउथ यात्रा के लिए चलेगी ट्रेन, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

featured image credit google/social media

Uttarakhand news: Bharat Gaurav train: प्रतिदिन लाखों की संख्या में यात्री रेल यात्रा करते हैं। ऐसे में रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। आईआरसीटीसी की ओर से सात जून को सुबह नौ बजे योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन रवाना की जाएगी। इस ट्रेन से दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थस्थानों और प्रमुख स्थलों के दर्शन सुलभ हो सकेंगे। यह यात्रा 12 दिनों में पूरी होगी। ( Bharat Gaurav Train )

इन जगहों के लिए रवाना होगी ट्रेन

बता दें कि भारत सरकार की एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत यह ट्रेन संचालित की जा रही है। आईआरसीटीसी लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने बताया कि यह ट्रेन सात जून को योगनगरी ऋषिकेश से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश से हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मानिकपुर सतना होकर दक्षिण भारत पहुंचेगी। और इस ट्रेन में कुल 767 बर्थ हैं। टू एसी की 49 सीटें, थर्ड एसी की 70 सीटें और स्लीपर की 648 सीटें होंगी। और यह ट्रेन 18 जून को वापस ऋषिकेश पहुंचेगी। ( Bharat Gaurav train will start from Rishikesh )

Join-WhatsApp-Group

यह रहेगा पैकेज

आईआरसीटीसी द्वारा इस यात्रा के पैकेज में यात्रा में तीनों समय के भोजन के साथ होटल में ठहरने और बसों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर यात्रियों को भ्रमण कराया जाएगा। पैकेज में इकोनॉमी श्रेणी में पैकेज का 22,250 रुपये प्रति व्यक्ति, स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में ठहरने पर 37,000 रुपये प्रति व्यक्ति, कंफर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में ठहरने पर 49,000 रुपये प्रति व्यक्ति लिया जाएगा। वहीं यात्रियों के लिए इन पैकजों की ईएमआई की सुविधा भी आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध है।  (Bharat Gaurav train package )

To Top