https://youtu.be/kuv5SuRATYg
भीमताल:नीरज जोशी: पर्यटन के दृष्टि से जहाँ उत्तराखंड की बात आती है तो पर्यटक खुद ही खींचा चला आता है। ऐसे में किस तरह से भीमताल में पर्यटकों को बढ़ावा मिल सके इसके लिए लेक कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को भीमताल में लेक कार्निवाल की शुरुआत हो गई है। बता दें कि 3 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा बॉलीवुड सिंगर प्रतिभाग करेंगे।इस आयोजन का मकसद भीमताल को पर्यटन की दृष्टि में अलग स्थान में लाना है। ताकि पर्यटक सीधे भीमताल आ सके भीमताल एक पर्यटन के रूप में विकसित हो सकें।
https://youtu.be/iyF-R0JP8Z4
उत्तराखंड जहाँ पूरे देश मे अपने सुंदर प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है तो वही भीमताल की सुंदरता देखते ही बनती है कुछ समय से पर्यटक को की कमी से भीमताल में लोगो के रोजगार का एकमात्र साधन पर्यटक ही होता है वो भी कम संख्या में पहुच रहा था। जिसके लिए लेक कार्निवाल का आयोजसन किया जा रहा है जिससे पर्यटकों की संख्या बढ़ सके और टूरिस्ट भीमताल की सुंदरता को पहचान सके। नैनीताल सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने दीप प्रज्वलित किया और फ्लैग ऑफ किया और लेक कार्निवाल का शुभारंभ किया साथ ही शोभायात्रा में स्थानीय स्कूल के बच्चे ने प्रतिभाग किया स्कूल द्वारा सुंदर झांकियां निकाली गई जिसमें नंदा-सुनंदा की डोली , होली गाते लोग, शिव, भगवान सहित कई अन्य झांकियां निकाली गई 3 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि राज्य सरकार के मंत्री शामिल होंगे आयोजकों का मकसद भीमताल को पर्यटन की दृष्टि में एक अलग स्थान में लाना है ।