हल्द्वानी: युवाओं की प्रतिभा को एक मंच देने के लिए तामिर ग्रुप का नाम नैनीताल जिले में सुर्खियों में है। पिछले एक साल में इस ग्रुप के द्वारा आयोजित इवेंट के माध्यम से युवाओं की प्रतिभा को उड़ान मिली है। हल्द्वानी के बाद नैनीताल के भीमताल में भी यह ग्रुप अपने पांव पसार रहा है। मेहरागांव के गुड ऑफ कैफे में तामिर द्वारा ” जीवन का सफरनामा” इवेंट किया गया, जहां युवाओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इसमें डांस, संगीत, कविता व आदि शामिल थे। तामिर ग्रुप के कॉर्निडर रुबेन और सौरभ ने जानकारी दी कि यह ग्रुप में प्रतिभा को एक मंच देने की कोशिश करता है।
उन्होंने बताया कि हल्द्वानी में तामिर द्वारा एक इवेंट जल्द आयोजित होने वाला है और भीमताल ऑडिशन से चयन युवाओं को वहां पर अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। ऑडिशन में तामिर ग्रुप की आस्था, विकास, प्रियंका, रचित, दिनेश, मंयक,गुरुपाल,सार्थक, आयुश और पारस ने अपनी प्रस्तुति ने मौजूद लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान वर्षा कला संगम समिति अध्य़क्ष वर्षा आर्या, सचिव प्रगति जैन, रचना मेहरा, भावना मेहरा,बीना भगत, मनीषा, पीयूष, नकुल, करिश्मा, मनोज आदि मौजूद थे।
कॉर्निडर रुबेन और सौरभ ने बताया कि तामिर की कोशिश है कि पहाड़ों से भी इस तरह की प्रतिभाएं सामने आए और वो निरंतर इस दिशा में काम कर रहे है। पहाड़ी इलाकों में संसाधनों की कमी के चलते प्रतिभा सामने नहीं आती है लेकिन हमारी कोशिश है कि हम उस स्थान पर जाकर तामिर के जरिए उन्हें एक मंच दे।