भवाली:नीरज जोशी: आज के बच्चे माँ और प्रकृति से परोपकार की शिक्षा इस विषय पर लेखिका प्रियंका जोशी की किताब माँ और प्रकृति का विमोचन भवाली के नगर पालिका हॉल में किया गया। इस अवसर पर नैनीताल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी भी पहुंचे। कार्यकम का संचालन हेमन्त बिष्ट ने किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि किताब का शीर्षक बड़ा ही अलग है और उम्मीद है कि यह किताब अच्छी होगी।
बता दें कि भवाली नगर पालिका हॉल में पिछले 28 दिनों से चला आ रहा शिविर समाप्त हो गया कार्यक्रम के आखिरी दिन प्रशिक्षण पाये छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खण्डूरी, विशिष्ट अतिथि महासचिव व्यापार मंडल उत्तराखंड नवीन वर्मा और कार्यक्रम के अध्य्क्ष हेम आर्य कार्यक्रम में छात्रों ने नाटक रैंप वॉक का मंचन किया कार्यक्रम की जानदार प्रस्तुति हेमंत गुरू का नाट्य प्रदर्शन। कार्यक्रम को सफल बनाने में कांग्रेस की प्रदेश सचिव खष्टी बिष्ट,योगेश पाठक,जगदीश नेगी,नीरज अधिकारी,हितेश द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक हरीश चंद्र सती, रूपेंद्र नागर और जे आर सती सहित गण मान्य नागरिक मौजूद थे।