Bageshwar News

बागेश्वर की भूमिका बसेड़ा ने नेशनल बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड


Bhumika Basera Boxing Champion: Gold Medal For Uttarakhand: Uttarakhand Success Story:

देवभूमि उत्तराखंड में स्थित कोटि-कोटि देवी-देवताओं को भारत के साथ-साथ कई देशों से भी सम्मान मिलता है। यही सम्मान उत्तराखंड के युवाओं की उपलब्धियों को भी मिलने लगा है। जी हाँ, उत्तराखंड के कई युवा ऐसे हैं जो केवल अपनी सफलता के लिए नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के गौरव के लिए जीते हैं। उत्तराखंड का मान बढ़ाने में यहाँ के बेटों और बेटियों की समान भूमिका रही है। खेल क्षेत्र में उत्तराखंड ने कई नए आयाम स्थापित कर युवाओं को अपनी मेहनत से भविष्य बनाने के लिए नई दिशा भी प्रदान की है। आज हम उत्तराखंड की एक और बेटी की सफलता के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। जिसने उत्तराखंड की सफलता की किताब में स्वर्ण अक्षरों से एक और अध्याय लिख दिया है।

Join-WhatsApp-Group

हम बात कर रहे हैं जिला बागेश्वर निवासी भूमिका बसेड़ा की। भूमिका ने हरियाणा, रोहतक में आयोजित हुई खेलो इंडिया आरईसी कंबाइन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने और उत्तराखंड के नाम कर लिया है। भूमिका मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के किलपरा कपकोट की रहने वाली हैं। पहाड़ों के सामर्थ्य का परिचय देते हुए भूमिका ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। इस पूरी प्रतियोगिता में भूमिका अपनी तकनीक पर टिकी रही और कई मुक्केबाज़ों को उत्तराखंड का दमखम भी दिखाया। भूमिका ने इस प्रतियोगिता में 52 से 55 किलोभार वर्ग में प्रतिभाग किया था। शुरूआती मुकाबलों में जीत हासिल कर भूमिका अपनी लय प्राप्त कर चुकी थी। भूमिका का सामना जब फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु की खिलाड़ी से हुआ तो भी भूमिका के शानदार प्रदर्शन के चलते एक और स्वर्ण पदक उत्तराखंड के नाम लिख दिया गया। इससे पहले नोएडा में आयोजित हुई तीसरी सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन चैंपियनशिप में भी भूमिका रजत पदक हासिल कर चुकी हैं।

भूमिका ने अपनी इस उपलब्धि के बाद अपने कोच के प्रशिक्षण और माता-पिता के समर्थन को सारा श्रेय दिया है। प्राचीन गाथाओं से भली-भाँती परिचित हमारा प्रदेश आज कई नवीन क्षेत्रों का केवल अन्वेषण ही नहीं कर रहा बल्कि उनमें सफलता भी हासिल कर रहा है। भूमिका को प्राप्त हुई यह जीत उन खिलाड़ियों के लिए एक विश्वास है जो बॉक्सिंग जैसे खेलों में अपना और देश का भविष्य देखते हैं। भूमिका को प्राप्त हुई जीत से उनके पिता प्रकाश सिंह बसेड़ा एवं माता गंगा बसेड़ा गदगद हैं। उन्हें सभी क्षेत्रवासियों और परिचितों से शुभकामनाएं मिल रही हैं। इसी बीच बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए भूमिका और उनके माता-पिता का आत्मविश्वास को और ज़्यादा बढ़ाया है।

To Top