हल्द्वानी: निकाय चुनाव का प्रचार प्रसार तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर जाकर जनता से कनेक्शन बनाना शुरू कर दिया है। अपने विज़न को सामने रखकर उम्मीदवार जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। वार्ड नंबर 60 में मुकाबला मनोज मठपाल ,शारदा बमेठा और भूपेश जोशी के बीच है। सभी ने अपने जनसंवाद को बढ़ाना शुरू कर दिया है।
भूपेश जोशी (चुनाव चिन्ह केला) ने लोगों के बीच पहुंचकर अपने विकास मॉडल की झलक एक बार फिर जनता तक पहुंचाई। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा, स्वच्छता व शिक्षा के मुद्दे पर वह गांव को आगे ले जाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें उन्हें युवाओं के जरूरत होगी। भूपेश साल 2008 में छात्र संघ में कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि पहले मैं कॉलेज स्तर पर काम कर रहा था और अब जिम्मेदारी गांव की है। विकासनीति बनाकर ही गांव को नई पहचान मिलेगी।
उन्होंने कहा कि गांव में कई ऐसे मुद्दे है जिनमें कभी ध्यान ही नहीं दिया है। भूपेश के विकास मॉडल में वो सारी बात दिखाई दे रही है जो एक गांव की तस्वीर को नई पहचान दे सकती है। भूपेश जोशी कहते हैं कि मेरा प्रयास अपने वॉर्ड को ऐसी तस्वीर देना है जो पूरे शहर में एक अलग पहचान बना सकें। उन्होंनें इन्ही मुद्दों पर जनता से अपने आप को सपोर्ट करने का आग्रह किया।