
चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले के देवाल विकासखंड के चौर गांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां छुट्टी पर घर आए एक सैनिक की खाई में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र सिंह (35 वर्ष), पुत्र भजन सिंह, मंगलवार को ही छुट्टी लेकर अपने गांव पहुंचे थे। वीरेंद्र वर्तमान में लैंसडाउन में तैनात थे।
मंगलवार को गांव पहुंचने के बाद वीरेंद्र सिंह बुधवार देर शाम किसी काम से पास के गांव गए थे। लौटते समय रास्ते में पांव फिसल गया और वे करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरे। हादसे की जानकारी मिलते ही गांव के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। रात के अंधेरे में कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने वीरेंद्र को खाई से निकाला और अस्पताल ले जाने की कोशिश की…लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
वीरेंद्र सिंह चौड़ गांव के पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख हरेंद्र सिंह कोटडी के छोटे भाई थे। उनकी असमय मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है। हर कोई इस घटना से स्तब्ध और दुखी है।
अस्पताल प्रबंधन और पुलिस ने मामले में जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है। वीरेंद्र सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग अस्पताल भेजा जा रहा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
